Apr 27, 2011

Home » » नव वर्ष 2011 के अवसर पर आचार्यश्री महाश्रमण का पावन संदेश

नव वर्ष 2011 के अवसर पर आचार्यश्री महाश्रमण का पावन संदेश



अर्हम 
वर्ष 2010 की समाप्ति और २०११ के प्रारंभ का समय ! जनमानस में उल्लास का
माहौल ! यह समय विगत वर्ष के सिंहा वलोकन व् नये  वर्ष के योजना निर्माण का है !
नये वर्ष का प्रत्येक दिन एवम क्ष ण सुफल बने, यह वांछनिय है ! उसके लिए
विकास की सम्यक अवधारणा पर ध्यान देना आवश्यक है !

मनुष्य भौतिक विकास चाहता है ! उसे नकारा भी नही जा सकता ! भौतिक विकास के
के लिए आर्थिक विकास भी आवश्यक होता है ! यह एंकागी विकास है ! विकास का दुसरा
पहलू है - आध्यात्मिक विकास और नैतिक विकास इस प्रकार सामन्य आदमी के
लिए विकास का चतुष्कोण बन जाता है -

1. भौतिक विकास
2. आर्थिक विकास
3. अध्यात्मिक विकास
4. नैतिक विकास

केवल प्रथम दो विकास ही नही, उपर दो विकास भी विकसित हो तो  व्यक्ति, समाज ,
देश और विश्व में शान्ति की स्थापना हो सकती है !
परम पूज्य गुरुदेव तुलसी और परम पूज्य आचार्य महाप्रज्ञ ने जनता में अहिंसक और
नैतिक चेतना जागृत करने का बहूत प्रयास किया ! वह कार्य आज भी प्रासंगिक है ! हम
भी इस दिशा में प्रयत्नशील है !
नव वर्ष में यदि नैतिक और आध्यात्मिक विकास के प्रति भी सबका ध्यान आकर्षित
हो तो नया वर्ष मील का एक महत्वपूर्ण पत्थर सिद्ध हो सकेगा !
शुंभ भूयात
आचार्य महाश्रमण
----------------------

31.12.2010 ►New Year Message of Acharya Shri Mahashramana
English Version

ARHAM

End of the year 2010 leads to beginning of new year 2011. People are in Joyous mood of celebration. It is time to introspect the past and plan for the future.

It is desirable that every moment, every day of the new year be successful. For achieving this, one should focus on balanced and sustainable development.

Mankind looks for materialistic development, one can’t ignore it. Economic development is critical to achieve materialistic development. Such development alone could be one sided. Other side of the development is moral and spiritual development. So, for a common man, development should be of four types :-

 Materialistic development
Economic Development
Moral Development
Spiritual Developmen
Moral and spiritual development in conjunction with materialistic and economic development helps in establishing peace, for Mankind in this world.

His Holiness Acharya Shri Tulsi and Acharya Shri Mahaprajna have worked tirelessly in cultivating Non-violent life style and moral values in our society. This work is still in progress and we are following on the footsteps of the great saints.

With due importance to moral and spiritual development in our life, year 2011 could prove to be an important milestone for all of us.

Acharya Mahashraman





http://www.herenow4u.net/index.php?id=76210
Share this article :

Post a Comment