Home »
PALI NEWS
» प्रसिद्ध राणकपुर जैन मदिंर में पधारे आचार्य महाश्रमणजी
मारवाड़ की धरती पर आचार्य श्री महाश्रमण का प्रसासन द्वारा स्वागत आज
प्रसिद्ध राणकपुर जैन मदिंर में पधारे आचार्य महाश्रमणजी
अभी अभी प्राप्त खबरों के मुताबिक़ तेरापंथ धर्म संघ के ११ वे आचार्य श्री महाश्रमणजी अपनी धवल सेना के साथ जैन मन्दिर राणकपुर में प्रवेश कर गए !! राणकपुर जैन मन्दिर के ट्रस्टीगणो ने गुरुदेव का हार्दिक स्वागत किया इस अवसर पर जिला कलेक्टर सहित पूरा सरकारी तन्त्र उपस्थित था !! जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो के उप सम्पादक राजेन्द्र पोकरना के मुताबिक़ गुरु देव की आचार्य बनने के बाद यह पहली यात्रा है राणकपुर ... इससे पूर्व आचार्य महाश्रमण आचार्य महाप्रज्ञ जी के साथ पधारे थे !!
Post a Comment