'राष्ट्र निर्माण में अणुव्रत की भूमिका' संगोष्ठी आज
बालोतरा २५ अप्रेल २०१२ जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो प्रतिनिधि बाड़मेर
आचार्य महाश्रमण अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में बुधवार को 'राष्ट्र निर्माण में अणुव्रत की भूमिका' विषय पर संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। आचार्य महाश्रमण प्रवास अवस्था समिति संयोजक देवराज खींवसरा व अणुव्रत महासमिति राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, बाड़मेर जिला प्रभारी ओम बांठिया ने बताया कि बुधवार सुबह 8.30 बजे नया तेरापंथ भवन में आचार्य महाश्रमण के सान्निध्य में संगोष्ठी आयोजित होगी। सुरेश भैय्या जोशी, सर कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ समारोह की अध्यक्षता करेंगे। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के (उत्तर क्षेत्र) संघचालक डॉ. बजरंगलाल गुप्ता मुख्य वक्ता होंगे। बांठिया ने बाड़मेर जिले की समस्त अणुव्रत समितियों, पचपदरा, जसोल, बाड़मेर सहित अणुव्रत प्रभारी सिवाना, असाडा, पारलू, समदड़ी, आसोतरा, बायतु, कल्याणपुर के अणुव्रत कार्यकर्ताओं, स्थानीय गणमान्य नागरिकों, संगठनों, स्वयं सेवी संस्थाओं को भाग लेने का आह्वान किया। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ बालोतरा के सुरंगीलाल सालेचा ने भी स्वयं सेवकों को आमंत्रित किया। आयोजन समिति, जैन श्वेतांबर महासभा के सभी संगठनों, बुद्धिजीवियों, कार्यकर्ताओं को इस कार्यक्रम में भाग लेने का अनुरोध किया। अणुव्रत के प्रदेश कार्याध्यक्ष भूपत कोठारी अभियान में जुटे हुए हैं।
बालोतरा २५ अप्रेल २०१२ जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो प्रतिनिधि बाड़मेर
आचार्य महाश्रमण अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में बुधवार को 'राष्ट्र निर्माण में अणुव्रत की भूमिका' विषय पर संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। आचार्य महाश्रमण प्रवास अवस्था समिति संयोजक देवराज खींवसरा व अणुव्रत महासमिति राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, बाड़मेर जिला प्रभारी ओम बांठिया ने बताया कि बुधवार सुबह 8.30 बजे नया तेरापंथ भवन में आचार्य महाश्रमण के सान्निध्य में संगोष्ठी आयोजित होगी। सुरेश भैय्या जोशी, सर कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ समारोह की अध्यक्षता करेंगे। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के (उत्तर क्षेत्र) संघचालक डॉ. बजरंगलाल गुप्ता मुख्य वक्ता होंगे। बांठिया ने बाड़मेर जिले की समस्त अणुव्रत समितियों, पचपदरा, जसोल, बाड़मेर सहित अणुव्रत प्रभारी सिवाना, असाडा, पारलू, समदड़ी, आसोतरा, बायतु, कल्याणपुर के अणुव्रत कार्यकर्ताओं, स्थानीय गणमान्य नागरिकों, संगठनों, स्वयं सेवी संस्थाओं को भाग लेने का आह्वान किया। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ बालोतरा के सुरंगीलाल सालेचा ने भी स्वयं सेवकों को आमंत्रित किया। आयोजन समिति, जैन श्वेतांबर महासभा के सभी संगठनों, बुद्धिजीवियों, कार्यकर्ताओं को इस कार्यक्रम में भाग लेने का अनुरोध किया। अणुव्रत के प्रदेश कार्याध्यक्ष भूपत कोठारी अभियान में जुटे हुए हैं।
Post a Comment