Apr 4, 2012

Home » » श्री संघ पाली पहुचा गुरुदेव के समक्ष : गुरुदेव ने उदार दिल से उनकी समस्या हल की

श्री संघ पाली पहुचा गुरुदेव के समक्ष : गुरुदेव ने उदार दिल से उनकी समस्या हल की


श्री संघ पाली पहुचा गुरुदेव के समक्ष : गुरुदेव ने उदार दिल से उनकी समस्या हल की
पाली ०४/०४/२०१२ जैन तेरापंथ न्यूज प्रतिनिधि नीलम भंसाली
श्री संघ सभा पाली के सदस्य आचार्य श्री महाश्रमण के पास एक समस्या लेकर श्री चरणों में पहुचे !! समस्या थी सकल जैन समाज पिछले की वर्षो शहर भर में महावीर जयंती के उपलक्ष में रैली आयोजित करती आ रही है किन्तु आज विशाल अहिंसा रैली भी पाली पहुची और शहर में भ्रमण करने वाली थी उक्त दोनों रेली का समय एक सा ही था !! .. जब गुरुदेव के पास यह समस्या पहुची तो उदार मन युवा मनीषी महान तपस्वी महामना आचार्य श्री महाश्रमण जी ने एक ही झटके में अहिंसा रेली रद्द करने के निर्देश देखर महावीर जयंती रेली निकालने की बात कही!! गुरु के इस आपार स्नेह युक्त निर्णय से सकल जैन समाज भाव बिभोर हो गया और गुरु देव के प्रति कृतज्ञता प्रकट की
Share this article :

Post a Comment