साध्वी श्री लक्ष्मिवती जी का संथारा पूर्ण
जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो के लिए Anil Shyamsukha Jain
साध्वी श्री लक्ष्मिवती जी के २१ दिन की संलेखना तपस्या और ४८ दिन के तिविहारे संथारे एवं १८ घंटे २० मिनट चौबिहारे संथारे के बाद आज १४/०५/२०१२ को सुबह लगभग ११ बजे बिदासर में देवलोकगमन | इस अवसर पर पूरे समवसरण में चन्दन और केशर की खुशबू फ़ैल गयी, जो किसी चमत्कार से कम नहीं |
Post a Comment