श्रीडूंगरगढ़ by Sanjay Mehta.(JTN) तेरापंथ
महिला मंडल द्वारा संचालित ज्ञानशाला में रविवार को एक दिवसीय दंत
चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। तेरापंथ भवन के धोलिया नोहरे
में आयोजित इस शिविर में डॉक्टर राजकुमार पुरोहित ने ब'चों को दांतों की
बनावट, रोग व उपचार की जानकारी दी। इस मौके पर ब'चों को टूथ पेस्ट व ब्रश
का वितरण किया गया। मंडल संरक्षक झिणकार देवी बोथरा ने ब'चों को संस्कारवान
बनाने की प्रेरणा देने के साथ ही महिलाओं से अपने ब'चों को ज्ञानशाला में
भेजने का आह्वान किया। ज्ञानशाला संयोजिका दीपमाला डागा ने ज्ञानशाला की ओर
से संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। मंडल मंत्री मधु झाबक ने
सभी आगंतुकों का आभार जताया। प्रदीप झाबक एवं केएल जैन ने डॉक्टर पुरोहित
का साहित्य सम्मान किया।
May 15, 2012
Home »
Sri Dungargarh
» ज्ञानशाला में एक दिवसीय दंत चिकित्सा परामर्श शिविर
ज्ञानशाला में एक दिवसीय दंत चिकित्सा परामर्श शिविर
Labels:
Sri Dungargarh
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a Comment