May 16, 2012

Home » » माता विश्व की सर्वोत्तम तस्वीर - मुनि श्री भूपेद्र कुमार जी

माता विश्व की सर्वोत्तम तस्वीर - मुनि श्री भूपेद्र कुमार जी



सुरत १३ मई २०१२ जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो
व्यक्ति अपना चेहरा दर्पण में देखता है मन में खुश होता है की मेरा चेहरा चमक रहा है ! इसको सजाने में सवारने में अपना अमूल्य समय और पैसा दोनों बर्बाद करके भी खुश होता है !पर चेहरे के साथ यदि वह अपने चरित्र की और नही निहारता है तो यह एक बहुत बड़ी कमजोरी है ! यदि देखा जाए तो संसार में माता के समकक्ष कोई दुसरा दर्पर्ण नही ! "माता विश्व की सर्वोत्तम तस्वीर है !! यह बात आचार श्री महाश्रमण जी की विद्धवान संत मुनि श्री भूपेन्द्र कुमार जी ने " मदर डे" के उपलक्ष में सिटिलाईट सुरत स्थित तेरापंथ भवन में श्रावको से अपने प्रवचन में कहा !माता के प्रति हमारा क्या दायित्व होना चाहिए इसे रेखांकित करते हुए मुनि श्री ने कहा-" हम दायित्व विमुख हो रहे है ! इसलिए आज हजारो समस्याए हमारे सामने मुह फुलाए खड़ी है ! परिवार टूटते और बिखरते जा रहे है ! जिसका परिणाम है हमारे भीतर दया, करूणा,समता ,समर्पण , सहअस्तित्व का दरिया सूखता जा रहा है ! बर्बरता , हिंसा व् प्रतिशोध के विचार पनपते जा रहे है !! माता वह एक आदर्श चरित्र है जिसकी गोद में हमारे संस्कारों को एक अनूठा खजाना प्राप्त होता है , वो संस्कार ही हमारी भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति को जागृत रखती थी ! हमने माता को भुला दिया इसका ही आज हम दुष्परिणाम भुगतने के लिए विवश है ! अपेक्षा है हमारी माता को हम आदर्श मानकर ही आगे बढने का प्रयास करे तब ही हमारी संस्कृति का गौरव बना रहेगा तथा हमारा मदर डे मनाना सार्थक एवं सफल होगा , वरना एक रश्म (रिवाज ) बनकर यह दिन रह जाएगा !! माता को भी अपने दायित्व का भान होना चाहिए ! केवल बच्चो को जन्म देना होई उनका काम नही है ! संस्कारयुक्त बच्चो का निर्माण करना उनका मुख्य दायित्व है ! यदि आप आदर्श माता कहलाना पसंद करती है तो वरना केवल माँता ही बनकर रह जाओगी और जीवन भर अपने बेटो को याद करती रहेगी सेवा करने वाला कोई नही मिलेगा यदि तुम्हे अपना भविष्य सुधारना है सवारना है तो इस और जागरुक होना पड़ेगा !! वरना यह दिन केवल याद बनकर रह जाएगा देश परिवार समाज राष्ट्र की बागडौर तुम्हारे ही हाथ में है अब भी जागरुक बनने का समय है तुम्हारा जागरण ही तुम्हे सबल एवं सफल
बनने वाला है !!

प्रस्तुती
महावीर सेमलानी
प्रधान सम्पादक
जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो मुम्बई (भारत )
Share this article :

Post a Comment