May 18, 2012

Home » » आचार्य ने दी सौहार्द की प्रेरणा

आचार्य ने दी सौहार्द की प्रेरणा



 
 बालोतरा १८ मई २०१२ जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो 
जैन सोश्यल ग्रुप बालोतरा के सदस्यों ने गुरुवार को आचार्य महाश्रमण से प्र्रेरणा पाथेय प्राप्त किया।

ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष आनंद मेहता ने आचार्य को बताया कि ग्रुप की करीब 350 शाखाएं पूरे भारत में तथा बाहर इंटरनेशनल ग्रुप की शाखाएं काम करती है। ग्रुप की ओर से जैन समाज के परिवारों को शिक्षा के लिए आर्थिक सहयोग प्राप्त किया जाता है। ग्रुप्र में दंपती सदस्य होती हैं। कमला देवी ओसवाल ने बताया कि सामूहिक क्षमापना कार्यक्रम व धार्मिक कार्यक्रमों में सहभागिता निभाई जाती है।

आचार्य ने अपने आशीर्वचन में कहा कि ग्रुप पूरा नशामुक्त हो तथा समाज को नशामुक्त होने की प्रेरणा दें। जैन दर्शन के ज्ञान के बारे में व नैतिकता की शिक्षा के बारे में संस्कार जगे ऐसा प्रसार हो कि जैन समाज में आपस में सौहार्द का वातावरण बने ऐसा काम करे। आचार्य ने कहा कि परिवार में धार्मिकता बढ़े, ऐसे व्यवहार आचार होना चाहिए। आचार्य के सानिध्य में ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष अशोक भंडारी, उपाध्यक्ष राजेश श्रीश्रीमाल, धनराज ओसवाल, महावीर छाजेड़, नरेश सालेचा सहित दंपती सदस्यों ने आशीर्वाद लिया। 
Share this article :

Post a Comment