जैन श्रद्धालुओं ने संवत्सरी पर्व मनाया
सिरसा त्न एसएस जैन सभा में मंगलवार जैन धर्म संवत्सरी पर्व मनाया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं से साल भर में की गई गलतियों की क्षमा याचना की गई। वंश जैन ने बताया कि सामयिक प्रतिक्रमण करते हुए अपने द्वारा की गई गलतियों के लिए माफी मांगते है। इसलिए इस पर्व को क्षमा पर्व भी कहते है। उन्होंने कहा कि जैन ने अनुयायी इसे मनाना अप
सिरसा त्न एसएस जैन सभा में मंगलवार जैन धर्म संवत्सरी पर्व मनाया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं से साल भर में की गई गलतियों की क्षमा याचना की गई। वंश जैन ने बताया कि सामयिक प्रतिक्रमण करते हुए अपने द्वारा की गई गलतियों के लिए माफी मांगते है। इसलिए इस पर्व को क्षमा पर्व भी कहते है। उन्होंने कहा कि जैन ने अनुयायी इसे मनाना अप
ना सौभाग्य समझते है। इस महापर्व पर जैन समाज के धर्मानुयायी संपूर्ण विश्व की शांति की कामना करते है। मौके पर जैन सभा प्रधान संदीप जैन, श्रमण चुन्नीलाल, मानक चंद, सूरज प्रकाश, देवेंद्र शर्मा, देवराज जैन, राजा जैन, रूपाली जैन, मेधा जैन, अजय जैन, सीमा जैन, निर्मला जैन, मनीषा जैन, गीतिका जैन, अनीता जैन, पिंकी शर्मा, रेणु जैन, प्रवीन जैन, गरिमा जैन आदि मौजूद थे।
Post a Comment