Feb 19, 2013

Home » , » आचार्य ने किया गुजरात की ओर प्रस्थान

आचार्य ने किया गुजरात की ओर प्रस्थान




आचार्य ने किया गुजरात की ओर प्रस्थान
बालोतरा 19 फरवरी 2013 जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो आचार्य महाश्रमण ने तेरापंथ धर्मसंघ के महाकुंभ कहे जाने वाले मर्यादा महोत्सव टापरा में संपूर्ण कर सोमवार को अपनी धवल वाहिनी के साथ गुजरात यात्रा के लिए प्रस्थान किया। इससे पूर्व आयोजित मंगल भावना समारोह में टापरा के ग्रामीणों ने अपने भावपूर्ण व्यक्तव्यों की अभिव्यक्ति दी। आचार्य महाश्रमण मर्यादा महोत्सव समिति, सभा, तेयुप, कन्या, महिला व किशोर मंडल के पदाधिकारियों ने अपनी मंगल भावना व्यक्त की। इसके बाद आचार्य ने प्रेरणा पाथेय टापरावासियों को प्रदान किया। इसके बाद आचार्य महाश्रमण अपनी धवल वाहिनी के साथ अगले गांव कालूड़ी के लिए प्रस्थान किया।

Share this article :

Post a Comment