मुंबई 29 APRIL 2011 (जैन तेरापंथ समाचार ब्योरो )
तेरापंथ सभा भवन सांताक्रूझ में अणुव्रत उपसमिति की मीङ्क्षटग हुई उसमें उपसमिति के संयोजक अशोक धाकड़ ने गत दो साल का हिसाब प्रस्तुत किया। सहसंयोजक अशोक धाकड़ ने स्वागत भाषण दिया तथा आगामी चुनाव की घोषणा कि एवं अणव्रत के बारे में सभी को जानकारी दी। उसके बाद अर्जुन बाफना ने नव निर्वाचित सहसंयोजक कनक ङ्क्षसघवी, उपसहयोजक राजेश चौधरी को मनोनीत किया। मीङ्क्षटग में भगवती मेहता, प्रकाश धींग, विनोद मेहता, मुकेश मादरेचा, गौतम गोखरु, किरण परमार, मनिष परमार, पियुष चौधरी,नवीन भनसाटीया, शैलेश वडाला आदि उपस्थित थे।
Post a Comment