May 5, 2011

Home » » कोठारिया स्थित तेरापंथ सभा भवन में धर्मसभा में कहा मुनि जतन कुमार ने

कोठारिया स्थित तेरापंथ सभा भवन में धर्मसभा में कहा मुनि जतन कुमार ने


‘अहिंसात्मक पद्धति से भ्रष्टाचार मुक्त शासन की स्थापना एक सार्थक कदम’


कोठारिया स्थित तेरापंथ सभा भवन में धर्मसभा में कहा मुनि जतन कुमार ने

 कोठारिया 4 May 2011  (जैन तेरापंथ समाचार ब्योरो )

मुनि जतन कुमार ने कहा कि वर्तमान में अन्ना हजारे द्वारा अहिंसात्मक पद्धति से किया गया अनशन भ्रष्टाचार मुक्त शासन की स्थापना का एक सार्थक कदम है। वर्तमान में ऐसे ही अहिंसात्मक अनशनों की आवश्यकता है। इन्हीं अनशनों के दम से हम राष्ट्र को भ्रष्टाचार मुक्त बना सकते हैं। मुनि मंगलवार को कोठारिया स्थित तेरापंथ सभा भवन में आयोजित धर्मसभा को संबोधित कर रहे थे। मुनि आनंद कुमार ने कहा कि हिंसा और भ्रष्टाचार मुक्त समाज संरचना के लिए आवश्यक है महावीर के सिद्धांत पर चलना। आचार्य महाप्रज्ञ ने अहिंसा यात्रा के माध्यम से गुजरात को अमन, शांति का संदेश दिया। वर्तमान में आचार्य महाश्रमण अहिंसा यात्रा के माध्यम से समाज में स्वस्थ वातावरण स्थापना का लक्ष्य लेकर गांव, ढाणी व नगरों में अहिंसा, नशा मुक्ति अभियान व कन्या भ्रूण हत्या न हो आदि को लेकर परचम फहरा रहे है। इस अवसर पर रतनलाल, जगदीश महात्मा, भैरूलाल, मांगीलाल माली, चांदमल कच्छारा मौजूद थे।
Share this article :

Post a Comment