- कल जहॉ थे वहॉ से कुछ आगे बढे,
अतीत को ही नही भविष्य को भी पढे,
गढा है हमारे धर्म गुरुओ ने सुनहरा इतिहास ,
आओ हम उससे आगे का इतिहास गढे। - 2
पुरब मे हर रोज नया, सूरज अब हमे उगाना है।
अघिकारो से कर्तव्यो को, ऊचॉ हमे उठाना है ।
ज्ञान ज्योति से अन्तर्मन, के तम का अब अवसान करना है।
छोडो सहारो पर जीना, जिये विचारो पर अपने ।
सही दिशा मे शक्ती नियोजिन, करे फले सारे सपने ।
स्वय बनाये राह, स्वय ही चरणो को गतिमान करे।
-:महावीर बी सेमालानी "भारती"
Jan 1, 2012
Home »
» हे प्रभु यह तेरापथ के परिवार कि ओर से नये वर्ष की हार्दिक शुभकामनाये
हे प्रभु यह तेरापथ के परिवार कि ओर से नये वर्ष की हार्दिक शुभकामनाये
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a Comment