Feb 29, 2012

Home » » सादड़ी से मुंडारा आज पधारेंगे गुरुदेव

सादड़ी से मुंडारा आज पधारेंगे गुरुदेव


सादड़ी से मुंडारा आज पधारेंगे गुरुदेव
गृहस्थी में भी साधु के समान जीवन जीए' आचार्य श्री महाश्रमण जी
नगर प्रवेश पर जैन श्रावक संघ व नगरवासियों ने पुष्प वर्षा के साथ अगवानी की

सादड़ी ग्राम २८ जनवरी २०१२ जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो मुंबई


नगर में सोमवार प्रात: आचार्य महाश्रमणजी की अहिंसा व शांति यात्रा के नगर प्रवेश पर जैन श्रावक संघ व नगरवासियों ने पुष्प वर्षा व मंगलगान के साथ इनकी अगवानी की ।

तेरापंथ संप्रदाय के जैन संत शांतिदूत आचार्य महाश्रमण ने बाफणा कृषि फार्म पर धर्म प्रवचन करते हुए कहा कि आशा-लालसा का त्याग करके गृहस्थ व्यक्ति भी साधु के समान जीवन व्यतीत कर सकता है। आचार्य ने कहा कि साधु को साधना के अतिरिक्त अन्य किसी तरह की लालसा नहीं रखनी चाहिए। उन्होंने लोभ, मोह को आकाश के समान अनंतकारी है। आचार्य महाश्रमण ने योग,तप व साधना के 12 नियम, नवकार महामंत्र, जीवदया, अहिंसा व नशा मुक्ति पर प्रवचन देते हुए आमजन को शराब, सिगरेट व भोग अभिलाषा से दूर रहने का आग्रह किया । इस अवसर पर साध्वी प्रमुखा कनक प्रभाजी ने कहा कि आचार्यश्री की अहिंसा व शां&52द्भ;ति संदेश यात्रा पाली जिले में अहिंसा व धर्म ज्योति की अलख जगाएगी । इस मौके पर आचार्यश्री ने मुख्य बाजार स्थित महावीर जैन भवन में भी प्रेरणादायी प्रवचन दिए। इस अवसर पर महाराष्ट्र व कर्नाटक से सैकड़ों श्रद्धालुओं ने आचार्यश्री के दर्शन किए। आचार्यश्री महाश्रमणजी साधु-साध्वी सहित मंगलवार की प्रात: मुंडारा के लिए प्रस्थान कर रात्रि विश्राम वहीं करेंगे।
Share this article :

Post a Comment