Home »
PALI NEWS
» जाणुन्दा में आचार्य महाश्रमण पुल का लोकार्पण होगा आचार्य महाश्रमण के साथ रहेंगे मुख्यमंत्री
जाणुन्दा में आचार्य महाश्रमण पुल का लोकार्पण होगा आचार्य महाश्रमण के साथ रहेंगे मुख्यमंत्री
जाणुन्दा १२ मार्च २०१२ जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो
प्रथम दिन यहा करोड़ो की लागत से जाणुन्दा नदी पर बने आचार्य महाश्रमण के नाम से बने पुल का लोकार्पण मुख्मंत्री अशोक गहलोत के आतिथ्य में होगा ! इसके साथ ही पाली जिला स्तरीय जनप्रतिनिधि यो का सम्मेलन , जाणुन्दा ग्राम स्टेडियम का शोलान्यास , अहिंसा एवं नशा मुक्ति रेली, नि शुल्क नेत्र परिक्षण , शल्य चिकित्सा शिविर का सुभारम्भ , एवं आचार्य श्री महाश्रमण के प्रवचन इत्यादि होंगे !!
Post a Comment