सुरत १३ मार्च २०१२ जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो
आचार्य श्री महाश्रमणजी की विदुषी शिष्या साध्वीश्री अशोकश्रीजी, साध्वीश्री चिन्मययशाजी , साध्वीश्री मंजूयशाजी, साध्वीश्री चारुप्रभाजी तेरापंथ भवन कालबादेवी में सफल चातुर्मास कर आगामी घोषित चातुर्मास अहमदाबाद की और लक्षित विहार करते हुए सुरत तेरापंथ भवन में होली चातुर्मास हेतु पधारे !! सुरत श्रावक समाज अति प्रसन्न है की उन्हें दो दो महान साध्वियो का होली चातुर्मास में सानिध्य मिला ! साध्वीश्री अशोकश्रीजी, ठाणा चार १५ मार्च २०१२ को सुरत तेरापंथ भवन से विहार करते हुए सुरत के विभिन्न क्षेत्रो को परस्ते हुए अहमदाबाद चातुर्मास हेतु आगे बढ़ रहे है !!
आज जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो के प्रधान सम्पादक महावीर जैन ने तेरापंथ भवन जाकर चारित्रिक आत्माओं के दर्शन किये एवं सुखसाता पूछी !! साध्वीश्री सत्यप्रभाजी एवं सहवर्ती साध्वियो से अच्छी सेवा का लाभ मिला एवं धर्म आराधना का अवसर प्राप्त हुआ !! तेरापंथ धर्म सघ के संघ गायक श्री निलेश बाफना भी साथ थे !!
सुरत १३ मार्च २०१२ जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो
आचार्य श्री महाश्रमणजी की विदुषी शिष्या साध्वीश्री अशोकश्रीजी, साध्वीश्री चिन्मययशाजी , साध्वीश्री मंजूयशाजी, साध्वीश्री चारुप्रभाजी तेरापंथ भवन कालबादेवी में सफल चातुर्मास कर आगामी घोषित चातुर्मास अहमदाबाद की और लक्षित विहार करते हुए सुरत तेरापंथ भवन में होली चातुर्मास हेतु पधारे !! सुरत श्रावक समाज अति प्रसन्न है की उन्हें दो दो महान साध्वियो का होली चातुर्मास में सानिध्य मिला ! साध्वीश्री अशोकश्रीजी, ठाणा चार १५ मार्च २०१२ को सुरत तेरापंथ भवन से विहार करते हुए सुरत के विभिन्न क्षेत्रो को परस्ते हुए अहमदाबाद चातुर्मास हेतु आगे बढ़ रहे है !!
आज जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो के प्रधान सम्पादक महावीर जैन ने तेरापंथ भवन जाकर चारित्रिक आत्माओं के दर्शन किये एवं सुखसाता पूछी !! साध्वीश्री सत्यप्रभाजी एवं सहवर्ती साध्वियो से अच्छी सेवा का लाभ मिला एवं धर्म आराधना का अवसर प्राप्त हुआ !! तेरापंथ धर्म सघ के संघ गायक श्री निलेश बाफना भी साथ थे !!
Post a Comment