Home »
Surat
» साध्वी श्री सत्यप्रभाजी ठाणा चार तेरापंथ भवन सिटिलाईट
साध्वी श्री सत्यप्रभाजी ठाणा चार तेरापंथ भवन सिटिलाईट
सुरत १३ मार्च २०१२ जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो
साध्वी श्री सत्यप्रभाजी ठाणा चार तेरापंथ भवन सिटिलाईट से १४ मार्च को विहार कर प्रेक्षा सदन में बिराजेंगे ! १५ मार्च को तुलसी सदन , १६ मार्च भिक्षु दर्शन में बिराजेंगे !! ज्ञात रहे परम श्रधेय आचार्य प्रवर ने आप श्री को बड़ोदरा की तरफ विहार करने का फरमाया हुआ है !! साध्वीश्री सत्यप्रभाजी की सहवर्ती साध्वीश्री कुल प्रभाजी के अस्वस्थता के कारण धीरे धीरे विहार कर गुरु दृष्टी को साकार करते हुए बड़ोदरा की और बढ़ रहे है !! आचार्य श्री महाश्रमणजी की विदुषी शिष्या साध्वीश्री सत्यप्रभाजी की सहवर्ती साध्वीया है - साध्वीश्री कुलप्रभाजी,साध्वीश्री ध्यानप्रभाजी,साध्वीश्री श्रुतप्रभाजी !
Post a Comment