Mar 11, 2012

Home » » आचार्य ने की मंत्री मुनि की अगवानी

आचार्य ने की मंत्री मुनि की अगवानी


आचार्य ने की मंत्री मुनि की अगवानी
महाश्रमण ने रचा इतिहास
मगरतलाब ७ मार्च २०१२ जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो चारभुजा
तेरापंथ धर्म संघ के आचार्य श्री महाश्रमण जी ने होली पर्व पर अपने दीक्षा प्रदाता संत एवं मंत्री मुनि सुमेरमलजी स्वामी से आध्यात्मिक मिलन के लिए तीन किलोमीटर का पुन: विहार करके उनकी अगवानी की ! तेरओंथ धर्म संघ के इतिहास में इससे पूर्व कोई भी आचार्य किसी संत के लिए आगवानी में जाने की परम्परा नही रही है ! आचार्य श्री व् मंत्री मुनि के साक्षी बना पूरा तेरापंथ धर्म संघ ! जैन अजैन श्रावको ने यह मिलन का दृश्य देखा तो भाव विबोर हो गए !! बागोल चौराहे के पास पहुचे जहा दोनों का मिलन सडक के बिच ही आचार्य श्री ने बैठकर मंत्री मुनि की वंदना की और मन्त्र मुनि ने आचार्य की वंदना की ...
Share this article :

Post a Comment