Published on 25 Apr-2012
Share
गन्ने के रस से पारणा करवाया
जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो (जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो संवाददाता, )
बिनोल में मेवाड़ स्तरीय पारणा महोत्सव के तहत पांच मुनियों सहित बारह श्राविकाओं ने वर्षीतप पारणा करवाया गया। मुनि जतन कुमार ने मुनि जयचंद लाल, मुनि रविन्द्र कुमार, मुनि ज्ञानेंद्र कुमार, मुनि दिनकर व मुनि अतुल कुमार को पारणा करवाया। इसके साथ ही बारह श्राविकाएं विजय प्रभा खाब्या, संपत बाई बापना, लक्ष्मी सेन, पारस देवी लोढ़ा, सुमन देवी चण्डालिया, कंचन देवी बड़ोला, प्रेमलता पोखरणा, कुसुम देवी भंडारी, पिस्ता देवी ओस्तवाल, मीना देवी भंडारी, रोशन देवी खाब्या व मेहताब बाई सोनी को परिवार के सदस्यों ने व अन्य श्रावक-श्राविकाओं ने गन्ने का रस पिलाकर पारणा करवाया।
Share
गन्ने के रस से पारणा करवाया
जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो (जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो संवाददाता, )
बिनोल में मेवाड़ स्तरीय पारणा महोत्सव के तहत पांच मुनियों सहित बारह श्राविकाओं ने वर्षीतप पारणा करवाया गया। मुनि जतन कुमार ने मुनि जयचंद लाल, मुनि रविन्द्र कुमार, मुनि ज्ञानेंद्र कुमार, मुनि दिनकर व मुनि अतुल कुमार को पारणा करवाया। इसके साथ ही बारह श्राविकाएं विजय प्रभा खाब्या, संपत बाई बापना, लक्ष्मी सेन, पारस देवी लोढ़ा, सुमन देवी चण्डालिया, कंचन देवी बड़ोला, प्रेमलता पोखरणा, कुसुम देवी भंडारी, पिस्ता देवी ओस्तवाल, मीना देवी भंडारी, रोशन देवी खाब्या व मेहताब बाई सोनी को परिवार के सदस्यों ने व अन्य श्रावक-श्राविकाओं ने गन्ने का रस पिलाकर पारणा करवाया।
Post a Comment