तेरापंथ दिगदर्शिका का विमोचन
Updated on: Mon, 30 Apr 2012 09:31 PM (IST)
जासं, लुधियाना
श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा द्वारा परम पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी के अमृत महोत्सव व चतुर्थ चरण के उपलक्ष्य में सोमवार को इकबाल चौक स्थित तेरापंथ भवन में महाराज की सुशिष्या श्री मधुरेखा जी के सान्निध्य में तेरापंथ दिगदर्शिका का विमोचन किया गया। इस मौके पर महिंदर पाल गुप्ता विशेष रूप से शामिल हुए। समारोह में प्रवचन करते हुए साध्वी श्री मधुरेखा जी ने कहा कि हमें आचार्य श्री महाश्रमण जी के बताए रास्ते पर चलना चाहिए। हमें उनकी द्वारा दी गई शिक्षाओं को अपनाना चाहिए। महिंदर पाल गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को युवा मनीषी प्रज्ञाशिखर आचार्य श्री महाश्रमण जी के पदाभिषेक का भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर बंसी लाल सुडाना, अभय राज सिंघी, अजय जैन, दर्शन लाल गोयल, विनोद देवी सुडाना, राम प्रकाश शाम सुखा, राकेश गर्ग, जगराओं से प्रवीण व तेरापंथ के श्रावक-श्राविकाएं आदि उपस्थित हुए।
Post a Comment