आचार्य महाश्रमणअमृत महोत्सव पर लगाया रक्तदान शिविर
Updated on: Mon, 30 Apr 2012
हमारे प्रतिनिधि, भीखी (मानसा) जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो
स्थानीय तेरापंथ जैन भवन में आचार्य श्री महाश्रमण जयंती पर श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ जैन सभा ने रक्तदान शिविर लगवाया। जिसका उद्घाटन हलका विधायक प्रेम मित्तल ने किया। विशेष तौर पर बठिंडा से पहुंचे विजय जैन व राजीव जैन ने सामाजिक बुराइयां जैसे नशा, भू्रण हत्या, दहेज प्रथा, एड्स के अलावा रक्तदान, आंखें दान व लोक सेवा आदि दर्शाते चित्रों की प्रदर्शनी लगाई। शिविर में करीब 45 लोगों ने रक्तदान किया। सभा के वक्ता अशोक जैन ने मेहमानों का धन्यवाद किया। इस समय अमरनाथ जैन, सुशील जैन, डा. राजकुमार, भाजपा नेता राजिंदर राजी, डा. दीपक सिंगला, रामकुमार जैन, अकाली नेता पुरुषोत्तम मत्ती, भगवान दास अतला, संजय सिंगला, विजय गर्ग, बूटाराम, गुरजीत सिंह, पार्षद विनोद सिंगला, रमेश बूंदी व सतिंद्र मित्तल भी मौजूद थे।
Post a Comment