May 2, 2012

Home » » लुधियाना अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में लगाया रक्तदान कैंप

लुधियाना अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में लगाया रक्तदान कैंप


अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में लगाया रक्तदान कैंप

Updated on: Sun, 29 Apr 2012 
 
 Share: 
लुधियाना  जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो 
श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा द्वारा परम पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी के अमृत महोत्सव के चतुर्थ चरण के उपलक्ष्य में रविवार को इकबाल चौक स्थित तेरापंथ भवन में विशाल रक्तदान कैंप व उपयोगी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें महिंदर पाल गुप्ता विशेष रूप से शामिल हुए। कैंप में 51 यूनिट ब्लड इकट्ठा किए गया। कैंप में डीएमसी अस्पताल के डाक्टरों ने विशेष सहयोग दिया। इस मौके पर महिंदर पाल गुप्ता तथा राम चंद्र चौरड़िया ने बताया कि सोमवार को युवा मनीषी परम पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री मधुरेखा जी के सान्निध्य में अमृत महोत्सव व तेरापंथ दिगदर्शिका का विमोचन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंगलवार को युवा मनीषी प्रज्ञाशिखर आचार्य श्री महाश्रमण जी के पदाभिषेक का भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर बंसी लाल सुडाना, अभय राज सिंघी, अजय जैन, दर्शन लाल गोयल, विनोद देवी सुडाना व राकेश गर्ग आदि उपस्थित हुए।
Share this article :

Post a Comment