May 17, 2012

Home » » बैठक में बनाई अहिंसा यात्रा की रणनीति

बैठक में बनाई अहिंसा यात्रा की रणनीति




बैठक में बनाई अहिंसा यात्रा की रणनीति
बालोतरा १७ मई २०१२ जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो के लिए

आचार्य महाश्रमण के सान्निध्य में जसोल चातुर्मास एवं अहिंसा यात्रा को सफल बनाने को लेकर बुधवार को नए तेरापंथ भवन में बैठक आयोजित की गई। अणुव्रत समिति के मंत्री सफरु खां ने बताया कि बैठक में 29 जून को अहिंसा यात्रा के जसोल प्रवेश व चातुर्मास के दौरान किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विचार-विमर्श किया गया। आचार्य महाश्रमण ने सभी समाज व वर्ग के लोगों को अहिंसा यात्रा को सफल बनाने व ज्यादा से ज्यादा लोगों से व्यसन मुक्ति के संकल्प पत्र भरने का आह्वान किया। व्यवस्था समिति के संयोजक गौतमचंद सालेचा ने चातुर्मास व्यवस्था को लेकर विभिन्न कार्यों की जानकारी दी एवं अहिंसा यात्रा व चातुर्मास को सफल बनाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में तेरापंथ सभा के अध्यक्ष बाबूलाल लूकड़, पूर्व सरपंच ईश्वरसिंह चौहान, मनोहरलाल श्रीमाली, पेंशनर समाज के अध्यक्ष केवलचंद जैन, पूर्व क्लब के नव नियुक्त अध्यक्ष कांतिलाल ढेलडिय़ा, पूर्व सरपंच भंवर भंसाली, व्यवस्था समिति अध्यक्ष जसराज बुरड़, महामंत्री शांतिलाल भंसाली, धनराज तातेड़, पुष्पराज कोठारी, चंद्रशेखर छाजेड़, पूंजाराम वारेसा, उप सरपंच राजेन्द्र कुमार छाजेड़, अंबेडकर सेवा समिति के सदस्य डायाराम सोढ़ा, वीराराम तीरगर, राजेन्द्र कुमार सैन, अकरम खान पठान, कालूराम संखलेचा, घनश्याम भाटी, बाबूलाल सैन मौजूद थे।
Share this article :

Post a Comment