May 22, 2012

Home » » तेरापंथ भवन का किया लोकार्पण

तेरापंथ भवन का किया लोकार्पण


तेरापंथ भवन का किया लोकार्पण

Updated on: Wed, 07 Mar 2012 जिन तेरापंथ न्यूज ब्योरो 
 
 Share: 
डबवाली, संवाद सहयोगी : 07 Mar 2012 जैन  तेरापंथ न्यूज ब्योरो 
जैनधर्म तेरापंथी धर्मसंघ के ग्यारहवें आचार्य महाश्रमण के आज्ञानुवर्ती कमल मुनि व उनके सहयोगी संत मोहविजय जी की प्रेरणा से डबवाली में तेरापंथ भवन का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर कमल मुनि ने कहा कि जो जीव अपने जीवन काल में राग और द्वेष को त्याग कर मानवता की भलाई में बढ़चढ़ कर अपना योगदान देते है उनका लोक और परलोक देानों सुधर जाते है। कोई आदमी धन से सेवा कर सकता है और कोई मन और तन से कर सकता है। सेवा के दोनों ढग ही श्रेष्ठ है। क्योंकि मूल रूप से मानव कल्याण का कार्य करने की भावना होनी चाहिए। इससे पहले श्री कमल मुनि जी ने मन्त्रोच्चारण के साथ जाप किया और इसके बाद मंगल ध्वनि में श्रावक समाज के साथ तेरापंथ भवन में प्रवेश किया और नवकार मन्त्र का श्रावकों को उच्चारण करवाया। यह जानकारी देते हुए सभा के उपाध्यक्ष अशोक गर्ग ने बताया कि यह भवन गिरधारी लाल गुप्ता ऐडवोकेट ने अपनी माता मूर्ति देवी की याद में सभा को सप्रेम भेंट किया है। इस अवसर पर भवन में प्रातीय सभा के पदम जैन, घीसा राम, संजय जैन, दिनेश गर्ग, सुभाष जैन तेरापंथ के भवन के ऊपर ध्वजा को स्थापित किया।
Share this article :

Post a Comment