May 9, 2012

Home » » प्रेक्षा लाइफ स्किल का शुभारंभ

प्रेक्षा लाइफ स्किल का शुभारंभ




प्रेक्षा लाइफ स्किल का शुभारंभ
बालोतरा ८ मई २०१२ जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो
जैन विश्व भारती विश्व विद्यालय की ओर से सर्वांगीण विकास के मद्देनजर तेरापंथ भवन गौर का चौक में प्रेक्षा लाइफ स्किल का शुभारंभ किया गया।

तेरापंथ महिला मंडल की मंत्री नयना छाजेड़ ने बताया कि तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में आचार्य महाश्रमण की शिष्या समणी शुक्ल प्रज्ञा व समणी विनय प्रज्ञा के नेतृत्व में तेरापंथ भवन गौर का चौक में प्रेक्षा लाइफ स्किल कोर्स का आयोजन किया गया। यह कोर्स 6 से 13 मई तक चलेगा। मंडल की अध्यक्ष विमला गोलेच्छा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों को महिला मंडल के तत्वावधान में सम्मिलित करने से युवतियों के लिए एक अच्छा प्लेटफॉर्म तैयार होगा। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रेमलता बागरेचा ने कहा कि युवतियों व कन्याओं को प्रबुद्ध समणियों द्वारा अच्छा प्रशिक्षण मिलेगा।

6 से 13 मई तक चलेगा कोर्स — 
Share this article :

Post a Comment