May 16, 2012

Home » » आचार्य ने दिया नशामुक्ति का संदेश

आचार्य ने दिया नशामुक्ति का संदेश




आचार्य ने दिया नशामुक्ति का संदेश
बालोतरा १६ मई २०१२ जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो
आचार्य महाश्रमण ने स्वयं सेवी संगठन रोटी क्लब, जेसीज एवं इनरव्हील क्लब सदस्यों को प्रेरणा पाथेय प्रदान करते हुए नशामुक्त जीवन जीने की प्रेरणा दी। तेरापंथ भवन में मंगलवार को आचार्य महाश्रमण ने स्वयंसेवी संस्थाओं को करुणा की भावना के साथ गरीब व्यक्ति मदद करने का आह्वान किया। रोटरी पूर्व सह प्रांतपाल ओम बांठिया ने क्लब के सेवा कार्यों की जानकारी दी। जेसीज के अध्यक्ष मीतेश लूकड़ ने क्लब की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इनरव्हील क्लब की पूर्व अध्यक्ष कौशल्या सालेचा ने नारी विकास एवं सेवा कार्यों की जानकारी दी। इस मौके पर रोटरी अध्यक्ष गौतम कुमार श्रीश्रीमाल, सचिव संपत भंसाली, प्रमेंद्र बाफना, डॉ. एच आर आकोदिया, कांतिलाल मेहता, जेसीज सचिव रोशन बागरेचा, सुभाष मेहता, भूपत कांकरिया, इनरव्हील क्लब की प्रभा सिंघवी, संगीता गोलेच्छा, रतनी बांठिया सहित कई सदस्यों ने भाग लिया।

आचार्य ने समझाई जीवन जीने की कला
बालोतरा १६ मई २०१२ जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो

जीवन विज्ञान अनुशास्ता आचार्य महाश्रमण ने प्रवास समिति के तत्वावधान में मंगलवार को आयोजित तीन दिवसीय जीवन विज्ञान प्रशिक्षण कक्षाओं के समापन अवसर पर जीवन जीने की कला की महत्ता के बारे में जानकारी दी। आचार्य ने जीवन विज्ञान के प्रयोगों को न केवल विद्यार्थियों बल्कि शिक्षकों एवं आम नागरिकों के लिए भी महत्वपूर्ण आयाम बताया। जीवन विज्ञान प्रभारी मुनि किशनलाल स्वामी ने तीन दिवसीय कार्यशाला में सही मुद्रा, सही निंद्रा, सही सोच के साथ प्रेक्षाध्यान प्रयोगों, ध्यान की विभिन्न पद्धतियों, प्रार्थना सभा, संकल्पों की महता पर जानकारी दी। मुनि नीरज कुमार ने कार्यशाला में महत्वपूर्ण जानकारियां दी। विक्रम सेठ ने इच्छा शक्ति की महत्ता दर्शाई। कक्षा प्रभारी महेन्द्र वैद ने आभार जताया।
Share this article :

Post a Comment