बालोतरा JTN 12 मई २०१२ जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो के लिए
तेरापंथी महासभा के तत्वावधान और आचार्य महाश्रमण के सान्निध्य में शुक्रवार को आठ दिवसीय राष्ट्रीय संस्कार निर्माण शिविर का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में संभागी बालिकाओं की ओर से 'शिष्ट बालक वह है जो सद्गुणों का अमिट भंडार है' गीत प्रस्तुत किया गया। महासभा अध्यक्ष हीरालाल मालू ने संभागियों से आचार्य की सन्निधि में सदगुणों को जीवन में उतारने का आह्वान किया। शिविर संयोजक भूपेंद्र मूथा, राकेश खटेड़ ने भी विचार व्यक्त किए। मुनि जितेन्द्र कुमार ने बच्चों को शिविर में ज्यादा से ज्यादा सीखने की प्रेरणा दी। आचार्य ने संक्षिप्त मंगल उद्बोधन दिया।
Post a Comment