May 16, 2012

Home » » प्रेक्षा लाइफ स्किल का समापन

प्रेक्षा लाइफ स्किल का समापन



बालोतरा १५ मई २०१२ जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो
जैन विश्व भारती यूनिवर्सिटी की ओर से संचालित प्रेक्षा लाइफ स्किल कोर्स का सोमवार को समारोहपूर्वक समापन हुआ। तेरापंथ महिला मंडल मंत्री नयना छाजेड़ ने बताया कि इस कोर्स का आयोजन व्यक्ति का सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास कैसे हो इसी को मद्देनजर रखते हुए किया गया। उन्होंने बताया कि 6 से 13 मई तक पुराना तेरापंथ भवन गौर का चौक में आचार्य महाश्रमण की शिष्या समणी शुक्लप्रज्ञा व विजयप्रज्ञा के सान्निध्य व नेतृत्व में कार्यशालाएं आयोजित हुई। कक्षाओं का साध्वी प्रमुखा कनकप्रभा, समणी विशुद्ध विभाजी सहित कई साधु-संतों के सान्निध्य में समापन हुआ। साध्वी प्रमुखा ने विद्यार्थियों को आह्वान किया कि यह प्रशिक्षण खत्म नहीं हुआ है बल्कि आज से शुरू हुआ है। समणी विशुद्ध विभाजी ने बताया कि प्रेक्षा स्किल व्यक्ति में छुपी प्रतिभा को बाहर निकालने का अच्छा माध्यम है। तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्ष विमला गोलेच्छा ने ने भी विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम का संचालन प्रेमलता बागरेचा ने किया।
Share this article :

Post a Comment