Aug 12, 2012

Home » , » समाज की सेवा करने वाले समाज के दर्पण

समाज की सेवा करने वाले समाज के दर्पण

समाज की सेवा करने वाले समाज के दर्पण


नाथद्वारा ०९ अगस्त २०१२ जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो
साध्वी शांता कुमारी ने कहा कि वे पदाधिकारी जो समाज सेवा व समाज का कार्य करते हैं वे समाज का दर्पण होते हंै। सा
ध्वी श्री बुधवार को तेरापंथ सभा की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में को संबोधित कर रही थीं।


उन्होंने कहा कि पद में रहने वालों में सहिष्णुता, श्रद्धा एवं समर्पण की भावना होनी चाहिए। इस अवसर पर अध्यक्ष कमलेश धाकड़, उपाध्यक्ष तुलसीदास तलेसरा, शिवशंकर डागलिया, मंत्री सुभाष सामोता, सहमंत्री सुरेश कोठारी, विकास सामोता, कोषाध्यक्ष कुंदन हिरण, संगठन मंत्री दिनेश मुथा, निर्माण मंत्री चन्द्रसिंह कोठारी, प्रचार मंत्री विक्रम पोरवाल सहित परामर्शक व कार्यसमिति सदस्यों ने शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में गोविंदकांत त्रिपाठी, मंजु मुथा, ईश्वरसिंह सामोता, विश्वजीत कर्णावट, फतहलाल बोहरा, चन्द्रकांता तलेसरा भी मौजूद थे।
Share this article :

Post a Comment