Aug 23, 2012

Home » , , » चूरू :संवत्सरी पर अहिंसा और शांति का संदेश : २२ अगस्त २०१२

चूरू :संवत्सरी पर अहिंसा और शांति का संदेश : २२ अगस्त २०१२

संवत्सरी पर अहिंसा और शांति का संदेश
चूरू २२ अगस्त २०१२ जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो
जिले में तेरापंथ समाज की ओर से पर्युषण पर्व को लेकर मंगलवार को संवत्सरी पर्व परंपरागत रूप से मनाया गया।

जिला मुख्यालय पर कमल कुंज में संवत्सरी महापर्व पर हुए समारोह में साध्वी ललित प्रभा ने महावीर स्वामी के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अहिंसा, संयम और तप के मार्ग पर चल कर ही व्यक्ति जीवन मृत्यु के बंधन से मुक्त हो सकता है। कार्यक्रम के दौरान किशोर व कन्या मंडल के बच्चों ने भगवान महावीर के जीवन पर आधारित लघु नाटिका की प्रस्तुति दी।


इसी क्रम में शायरदेवी की छह की दिन की निराहार तपस्या का प्रत्याख्यान व अभिनंदन भी किया गया। कार्यक्रम में छतरसिंह डागा, सुरेंद्र पारख, प्रकाश कोठारी, डूंगर मल कोठारी, पवन नाहटा, अजय दफ्तरी, सुरेश सरावगी, बच्छराज बांठिया थे।
Share this article :

Post a Comment