Aug 20, 2012

Home » , , » नाथद्वारा :भक्ति प्रतियोगिता में झलका उत्साह :१८ अगस्त २०१२

नाथद्वारा :भक्ति प्रतियोगिता में झलका उत्साह :१८ अगस्त २०१२

नाथद्वारा १८ अगस्त २०१२ जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो
साध्वी शांता कुमारी के सानिध्य में स्थानीय तेरापंथ सभा भवन में गुरूवार रात को भक्ति संध्या प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि नगर पालिका अ
ध्यक्ष गीता शर्मा एवं निर्णायक राष्ट्रीय कवि गिरिश विद्रोही तथा साहित्यकार एमडी कनेरिया थे। इस दौरान कवि गिरिश विद्रोही ने 'हीरो के पारखी आप जैसे न रहेंगे तो सारे मोतियों को कव्वे चुग जाएंगे'। इस दौरान काफी संख्या समाजजन उपस्थित थे। तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष राकेश कोठारी ने बताया कि प्रतियोगिता में विमला वागरेचा प्रथम, प्रिया बाफना द्वितीय एवं कीर्ति कोठारी तृतीय रही। विजेताओं को परिषद द्वारा पुरस्कार वितरित किया गया। संयोजन निर्मल छाजेड़ एवं लोकेश बाफना ने किया।
Share this article :

Post a Comment