केलवा. २२ अगस्त २०१२ जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो
पर्युषण महापर्व का मुख्य दिवस संवत्सरी दिवस है। यह बात साध्वी गुणमाला ने तेरापंथ सभाभवन संवत्सरी दिवस पर कही। साध्वी श्रीजी ने उपवास का प्रत्याख्यान करवाया। केलवा के अतिरिक्त पड़ासली, आत्मा, बिनोल, उदयपुर, चारभुजा आदि क्षेत्रों के लोगों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया। साध्वी गुणमाला ने साधना के साढ़े बारह वर्ष को सविस्तार बताया। इस दौरान तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष ललित मेहता ने आभार एवं मंत्री हस्ती कोठारी ने संचालन किया। अध्यक्षता चतरमल बोहरा ने की, मुख्य अतिथि विनोद गांग थे। कार्यक्रम में लक्की कोठारी, ललित बोहरा आदि मौजूद थे।
पर्युषण महापर्व का मुख्य दिवस संवत्सरी दिवस है। यह बात साध्वी गुणमाला ने तेरापंथ सभाभवन संवत्सरी दिवस पर कही। साध्वी श्रीजी ने उपवास का प्रत्याख्यान करवाया। केलवा के अतिरिक्त पड़ासली, आत्मा, बिनोल, उदयपुर, चारभुजा आदि क्षेत्रों के लोगों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया। साध्वी गुणमाला ने साधना के साढ़े बारह वर्ष को सविस्तार बताया। इस दौरान तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष ललित मेहता ने आभार एवं मंत्री हस्ती कोठारी ने संचालन किया। अध्यक्षता चतरमल बोहरा ने की, मुख्य अतिथि विनोद गांग थे। कार्यक्रम में लक्की कोठारी, ललित बोहरा आदि मौजूद थे।
Post a Comment