Feb 1, 2013

Home » , » मर्यादापत्र : नवीन संस्करण तेरापंथ की मौलिक मर्यादाय

मर्यादापत्र : नवीन संस्करण तेरापंथ की मौलिक मर्यादाय




1.सर्व साधु-साध्वियां एक आचार्य की आज्ञा में रहें।

2.विहार-चातुर्मास आचार्य की आज्ञा से करें।

3.अपने शिष्य न बनाए।

4.आचार्य योग्य व्यक्ति को ही दीक्षित करे। दीक्षित करने पर कोई अयोग्य निकले तो उसे गण से अलग कर दें।

5.आचार्य अपने गुरु भाई या शिष्य को उत्तराधिकारी चुने तो सब साधु-साध्वियां सहर्ष स्वीकार करें।

6.श्रद्धा या आचार के बोल को लेकर गण में भेद न डालें। दलबन्छी न करें। आचार्य व बहुश्रुत साधु कहे वह मान लें अथवा केवली गम्य कर दें।

7.गण में शुद्ध साधुपन सरधे वह गण में रहे किन्तु छल-कपट पूर्वक गण में न रहे। जिसका मन साक्षी दे, भली-भांति साधुपन पलता जाने, गण में तथा अपने आप में साधुपन माने तो गण में रहे किन्तु वंचना-पूर्वक गण में न रहे।

8.गण में किसी साधु-साध्वी के प्रति अनास्था उपजे, शंका उपजे वैसी बात न करें।

9.किसी साधु-साध्वी में दोष जान पडे तो तत्काल उसे या आचार्य को जता दें, किन्तु उसका प्रचार न करें, दोषों को चुन-चुन कर इकट्ठा न करें।

10 किसी साधु-साध्वी को जाति आदि को लेकर ओछी जुबान न बोलें।

11 गण के पुस्तक पन्नें आदि पर अपना अधिकार न करें।

12 गण से बहिष्कृत या बहिर्भूत व्यक्ति से संस्तव न करें।

13 पद के लिए उम्मीदवार न बनें।
Share this article :

Post a Comment