May 5, 2011

Home » » समाज को नेता नहीं कार्यकर्ता मजबूत बनाता है : मुनि सुरेश

समाज को नेता नहीं कार्यकर्ता मजबूत बनाता है : मुनि सुरेश


केलवा  5 May 2011  (जैन तेरापंथ समाचार ब्योरो )

मुनि सुरेश कुमार ने बुधवार को पड़ासली के तेरापंथ भवन में धर्मसभा में कहा कि समाज नेताओं से नहीं कार्यकर्ताओं से मजबूत बनता है। जिस संगठन के कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करते हैं वही संगठन आगे तक बढ़ पाता है। सारे श्रावक कार्यकर्ता बनें और धर्म के क्षेत्र को आगे बढ़ाएं। वे यहां एक दिवसीय प्रवास के तहत धर्मसभा को संबोधित कर रहे थे।

पड़ासली में अहिंसा प्रवास समीक्षा बैठक :आगामी जून माह में आचार्य महाश्रमण के अहिंसा यात्रा के तहत पड़ासली आगमन को लेकर मुनि सुरेश कुमार के सानिध्य में बैठक हुई। इसमें समितियां गठित करने के तहत 6 मई रात साढ़े आठ बजे साधारण सभा की बैठक करने का प्रस्ताव लिया गया।
Share this article :

Post a Comment