May 5, 2011

Home » » छोटी खाटू तपस्वियों का किया अभिनंदन

छोटी खाटू तपस्वियों का किया अभिनंदन


तपस्वियों का किया अभिनंदन
छोटी खाटू 5 May 2011  (जैन तेरापंथ समाचार ब्योरो )
साध्वी संयम श्री के सानिध्य में ग्रामवासियों एवं अनेक श्रद्धालुओं द्वारा वर्षों से तप कर रही तपस्वियों का अभिनंदन किया गया।

अक्षय तृतीया के उप लक्ष में बुधवार को कस्बे के तेरा पंथ भवन में कार्यक्रम आयोजित कर साध्वी वृंद का चातुर्मासिक प्रदान किया गया। कार्यक्रम में साध्वी संयम श्री के सानिध्य में ग्रामवासियों एवं अनेक श्रद्धालुओं द्वारा वर्षों से तप कर रही तपस्वियों का अभिनंदन किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार तपस्या के इस क्रम में तपस्वी एक दिन निराहार रहते हुए अगले दिन आहार लेता है, यह क्रिया एक वर्ष से अधिक चलता है। पिछले 29 वर्षों से इस तप को इचरज देवी तथा पांच वर्षों से गीता बेताला, प्रेम बेताला और प्रेम सेठिया कर रहे हैं। साध्वी ने बताया कि विभिन्न तपस्याएं का जब वैज्ञानिकों ने प्रयोग शालाओं में शोध किया तो सकारात्मक परिणामों के आधार पर शरीर के गूढ़ रहस्यों को पहचाना तथा बताया कि तपस्या से रोगों को मुक्ति मिलती है। इस अवसर पर ज्ञान शाला के विद्यार्थियों ने प्रथम तीर्थ कार ऋषभ भगवान के जीवन पर आधारित एक भाव भीनी नाटिका की प्रस्तुति दी। इससे अभिभूत होकर मंगल पूर निवासी टीकम चंद जैन और मेड़ता निवासी हस्तीमल जोशी ने ज्ञान शाला के विस्तार के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान किया। मोहन लाल छाजेड़, प्रेमसिंह चौधरी, कपूरचंद , ताराचंद धारीवाल, गजराज , मंजु मेहता, उम्मेद सिंह मेहता एवं बिजू देवी ने अपने अपने विचार रखें।
Share this article :

Post a Comment