Apr 6, 2012

Home » » मानवता के प्रकाश पुंज थे महावीर -मुनि श्री भूपेन्द्र कुमार

मानवता के प्रकाश पुंज थे महावीर -मुनि श्री भूपेन्द्र कुमार


सुरत कामरेज ०५ अप्रेल २०१२ जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो राजेश जैन 

भगवान महावीरजन्म कल्याणक के मौके पर गुरुवार को कामरेज तेरापंथ भवन में मुनिश्री भूपेद्रकुमारजी के सानिध्य में कई कार्यक्रम आयोजित हुए .
केवल अपने लिए जीने वाला व्यक्ति स्वार्थी होता हे परिवार समाज व् राष्ट्र के लिए जीने वाला व्यक्ति परार्थी होता हे और संपूर्ण मानव जाती के लिए अपने जीवन को समर्पित करने वाला व्यक्ति ही इन्सान के रूप में भगवान की तरह सब जगह प्रतिष्ठित होते हे ऐसे व्यक्तियों का अवतरण सारे संसार के लिए मंगलकारी व् कल्याणकारी होता हे मानवता के प्रकाश पुंज थे भगवान महावीर !


उपरोक्त विचार महावीर जयंती के पवन प्रसंग पर "महावीर की उपयोगिता वर्तमान समय में " मुनि श्री भूपेंद्र कुमारजी ने व्यक्त किये मुनि श्री पदम कुमार जी ने भाव पुन गीतिका प्रस्तुत कि. कार्यक्रम के दौरान कामरेज , सहित सुरत उधना, किम, चलथाना, बारडोली, आदि स्थानों से बड़ी सख्या में श्रद्धालु पहुचे ...


Share this article :

Post a Comment