आचार्य महाश्रमण का नागरिक अभिनंदन, धर्मसभा में उमड़े श्रावक-श्राविकाएं
बालोतरा जैन तेरापंथ न्यूज ब्योरो २४ अप्रेल २०१२
तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य महाश्रमण का सोमवार को नया तेरापंथ भवन में नागरिक अभिनंदन किया गया। आचार्य को राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी, सांसद हरीश चौधरी, जिला प्रमुख मदन कौर, कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान, ओसवाल समाज अध्यक्ष शांतिलाल डागा सहित जैन समाज के लोगों ने अभिनंदन पत्र सौंपा। साथ ही आग्रह किया कि बालोतरा को भी चातुर्मास आयोजन का मौका दिया जाए। इस दौरान प्रकाश श्रीश्रीमाल ने अमृत समवसरण में अमृत पुरुष विराजे हैं गीत प्रस्तुत किया। तथा साध्वी संकल्पप्रभा ने भी स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। इसके बाद तेरापंथ सभा के शांतिलाल डागा व राजगढ़ के एसडीएम ओमप्रकाश जैन ने अपनी भावाभिव्यक्ति दी। कन्या मंडल की कन्याओं ने जब आंगन हमारे गुरुवर पधारे गीतिका की प्रस्तुति दी तो पांडाल ओउम अर्हम की आवाज से गूंज उठा। इस दौरान महावीर गोलेच्छा व राजीव खींवसरा ने भी स्वागत गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम को तेयुप अध्यक्ष ललित जीरावला ने भी संबोधित किया। इस दौरान बालोतरा चेंबर ऑफ कॉमर्स के संस्थापक किशोर सिंघवी, पी राजेश जैन, सुभाष मेहता, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पारसमल जैन, देवराज खींवसरा, शिवकुमार ढेलडिय़ा सहित हजारों श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित थे।
Post a Comment