किशनगंज : स्थानीय तेरापंथ भवन में रविवार को विश्वसंत महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रवण जी की विदूषी समणी निर्देशिका अक्षय प्रज्ञा जी ने संघ व संघ के प्रति हमारा क्या दायित्व है, के विषय पर अपने विचारों को रखा.
इस कार्यक्रम का आयोजन नेपाल व बिहार के तेरापंथ समाज के लोगों द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस कार्यक्रम का नाम साधार्मिक सम्मेलन रखा गया.
इस मौके पर बिहार के मंत्री भैरूदान जी भूरा, अखिल भारतीय युवक परिषद के सहमंत्री अमितजी नाहरा, महासभा के कार्य कारिणी सदस्य नेमचंद वैद, नरेंद्र जी वैद, छतरजी सेठिया, पंकज डागा आदि ने भी अपने-अपने विचारों को रखा.
इस मौके पर किशनगंज व गुलाबबाग के महिलामंडल ने सामूहिक गीत प्रस्तुत किये. जबकि कार्यक्रम को सफल बनाने में किशनगंज सभा युवक परिषद, महिला मंडल व किशोर मंडल ने अपनी भूमिका निभायी.
इस कार्यक्रम का आयोजन नेपाल व बिहार के तेरापंथ समाज के लोगों द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस कार्यक्रम का नाम साधार्मिक सम्मेलन रखा गया.
इस मौके पर बिहार के मंत्री भैरूदान जी भूरा, अखिल भारतीय युवक परिषद के सहमंत्री अमितजी नाहरा, महासभा के कार्य कारिणी सदस्य नेमचंद वैद, नरेंद्र जी वैद, छतरजी सेठिया, पंकज डागा आदि ने भी अपने-अपने विचारों को रखा.
इस मौके पर किशनगंज व गुलाबबाग के महिलामंडल ने सामूहिक गीत प्रस्तुत किये. जबकि कार्यक्रम को सफल बनाने में किशनगंज सभा युवक परिषद, महिला मंडल व किशोर मंडल ने अपनी भूमिका निभायी.
Post a Comment